कई आवेदनों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन ….
सुरेश प्रसाद आजाद

20 सितंबर 2024 को जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य रूप से आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, विद्युत, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए। आज की जनता दरबार में कुल 31 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।

आज की जनता दरबार में थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-मुड़लाचक के अनिल कुमार द्वारा अनुकम्पा पर बहाली के संबंध में, थाना-मुफस्सिल, पो0-ओरैना, ग्राम-भरौसा के सरयुग दास द्वारा पंचायत प्रतिनिधि के मृत्यु के उपरांत मिलने वाले लाभ के संबंध में, थाना-पकरीबरावां, पंचायत-धेवधा, ग्राम-बड़की महल के संजु देवी द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना के संबंध में, प्रखंड-रोह, पो0-ओहारी, ग्राम-कुंजैला के सुजंता देवी द्वारा आवास योजना का पैसा नहीं मिलने के संबंध में, थाना-पकरीबरावां, पोस्ट-बुधौली, ग्राम-खरॉट के वरम देवी द्वारा जमीन विवाद के संबंध में आवेदन को लेकर शिकायत किया, जिसमें से कुछ मामलों को जिलाधिकारी द्वारा ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया एवं अन्य मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अविलम्ब जॉच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

आज की जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी जिला स्थापना शाखा श्री शशांक राज, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुमारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
