9 सितम्बर 2023 को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार -प्रसार कराने का जिला पदाधिकारी का निर्देश …. 

 जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार – प्रसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कराया जा रहा है । ग्रामीण गौरव विकास दूत्त के उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा सिरदला प्रखंड के अंतर्गत  चौकिया पंचायत में हेमजा भारत , खानपुरा पंचायत में प्राणपुर एवं सिरदला प्रखंड के महादलित टोला  सिरदला में गीत , संगीत एवं नृत्य आदि के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजित  राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर 2023 को 10:00 बजे पूर्वाह्न में व्यवहार न्यायालय नवादा के परिसर में आयोजित किया जायेगा ।

       राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के आधार पर वादों का निष्पादन किया जाता है। दिनांक 9 सितंबर 2023 शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों, ने मनी रिकवरी वाद , दिवानी वाद, बैंक ऋण वाद, बीमावाद जल वाद ,बिजली वाद, विवाह संबंधी बाद , राजस्व वाद , धारा 138 एन आई  एक्ट के वाद , भू अधिकरण मामले भरण – पोषण वाद,  श्रम वाद अन्य दीवानी मुकदमा( जैसे किराया ,सुखाधिकार ) आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर ऑन-स्पॉट किया जायेगा ।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों विभिन्न माध्यमों से कराया जा रहा है । जिले में संस्थापित होने वाले सभी  होर्डिंग / फ्लैक्सी पर राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि 9 सितंबर 2023 का व्यापक प्रचार-प्रसार  विभिन्न माध्यमों से विभिन्न स्तरों पर हैंगिंग किया जा रहा है। इसके अलावे भीड़ वाले स्थलों पर होडिंग बोर्ड के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से सभी सुलहनीय वादों को इच्छुक प्रतिवादी के साथ उपस्थित होकर मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन कारायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *