सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 01मई 2025

जिले में 9 मई को महराणा प्रताप सिंह जयंती समारोह स्टेशन झंडा ग्राउंड में भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी एवं एडीएम होगें जब कि मुख्य अतिथि अनुज सिंह अध्यक्ष माडर्न स्कूल ग्रुप नवादा, माननीय सांसद लवली आन्नद, एमएलसी अशोक यादव एवं अपर समाहर्ता। विशिष्ट डीएसपी,पूर्व विधायक कन्हैया कुमार हेगे। जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर शशि भूषण सिंह अधिवक्ता डॉ सुनील कुमार( शिशु रोग) डॉक्टर कौशल किशोर संयोजक होगे। गरिमा मई उपस्थित जयंत सिंह सूजयभान सिंह पूर्व चेयरमैन, अशोक गुप्ता, निरंजन सिंह अधिवक्ता, ईश्वरी शर्मा अधिवक्ता अधिवक्ता अध्यक्ष श्री नारायण यादव सचिव अरविंद अधिवक्ता श्रीमती सरला कारण राजेंद्र सिंह अधिवक्ता कृष्ण कुमार अधिवक्ता ,रवि गुप्ता, शशिभूषण शर्मा शंभू विश्वकर्मा ज्योति कुमारी आदि होंगे।