- सुरेश प्रसाद आजाद

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार , पटना के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा श्रीमती कुमारी सरोज कीर्ति ने “ नवादा एक्सप्रेस “ को बताया कि दिनांक 9 दिसंबर 2023 को 10:00 बजे पूर्वाह्न में व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
उक्त आयोजन में वैवाहिक एवं दांपत्य वादों का निस्तारण एवं सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का आपसी सुलह के आधार पर निष्पादन किया जायेगा।
इस संबंध में सचिव श्रीमती कुमारी कीर्ति ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कॉविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा ।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा होर्डिंग एवं फ्लैक्स और ऑडियो के माध्यम से व्यापक प्रचार – प्रसार किया जाएगा ।