3 दिसम्बर 2024 को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन  का आयोजन किया जाएगा ….

सुरेश प्रसाद आजाद

अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस (IDPD) हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद, विकलांग लोगों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना और उनकी स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस दिन को मनाने के पीछे कुछ और मकसद ये हैं:

  • विकलांगता से जुड़े मुद्दों को समझने में मदद करना
  • विकलांग लोगों की गरिमा और कल्याण के लिए समर्थन जुटाना
  • राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में विकलांग लोगों के एकीकरण से होने वाले फ़ायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाना 

इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1992 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने की थी. साल 1981 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ‘विकलांगजनों के लिए अंतरराष्ट्रीय वर्ष’ घोषित किया था. इसके बाद, 1983-92 के दशक को ‘विकलांगजनों के लिए अंतरराष्ट्रीय दशक’ घोषित किया गया था.

साल 2024 के अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस का विषय है, ‘एक समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना’. 

नवादा .3 दिसंबर 2024 को जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया जाएगा । दिव्यांगजन दिवस पर बुनियाद केंद्र परिसर हिसुआ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम के तहत खेलकूद, चित्रकला, गायन, लेखन एवं वाद- विवाद इत्यादि पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को चयनित कर सम्मानित किया जाएगा । ताकि समाज में दिव्यांगता एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं के प्रति जागरूक हो सके । वैसे दिव्यांगजन या अन्य जो जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर दिव्यांगता के क्षेत्र में अच्छे कार्य किए गए हो उनको भी सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *