-सुरेश प्रसाद आजाद

जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने आज नवादा के बुनियाद केन्द्र पर जाकर 27 लाभुकों को बैट्री चालित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया। इसके पहले समाज कल्याण विभाग द्वारा बैट्री चालित मोटराइज्ड ट्राई साईकिल का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल का लाभ दिया जा रहा है। ट्राई साइकिल पाकर लाभुक काफी खुश हुए और कहा कि अब हमें कम समय में अधिक से अधिक काम करना संभव हो सकेगा ।रोजगार करने वाले दिव्यांग और दिव्यांग छात्रों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने वितरण के तुरंत बाद बुनियादी केन्द्र का निरीक्षण किये एवं अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्री रितेश कमार प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ एवं लवकेश कुमार अंचल अधिकारी के साथ अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।