० इच्छुक दिव्यांग आवेदक एवं आवेदिकाएं अवसर का उठा सकते हैं लाभ
सुरेश प्रसाद आजाद

श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक-27.11.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई०टी०आई०) नवादा के प्रागंण में दिव्ययांगजनों के लिए एकदिवसीय रोजगार कैम्प-सह व्यावसायिक करियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 07 नियोजक भाग ले रहे हैं जिसमें डोमेन्स पिजा नवादा, भीमार्ट, नवादा, होटल आकाश, नवादा, आदित्या बिरला सन लाईफ इन्सोरेन्स कम्पनी लिमिटेड, नवादा, मेडिस्टार मल्टी स्पेस्लटी हॉस्पीटल, नवादा, विशाल मेगा मार्ट, नवादा, इन्सटाकार्ट, नवादा। इन नियोजको के द्वारा कुल विभिन्न पदो के लिए कुल 48 रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसके लिए योग्यता ननमैट्रिक से ग्रेजुएशन तक होना चाहिए। उम्र 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित है। कार्य स्थल नवादा है। इस कैम्प में अन्य विभागों के द्वारा भी दिव्यांगजनों को मार्गदर्शन दिया जायेगा।

इच्छुक दिव्यांग आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन ( सरकारी आई०टी०आई०) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक एवं आवेदिकाएं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नही है वो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

