सुरेश प्रसाद आजाद

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नवादा श्री विवेक केसरी द्वारा बताया गया कि अल्पसंख्यक ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन एवं शिक्षा ऋण योजना अन्तर्गत वितरित ऋण की राशि की वसूली में तेजी लाने, ऋणियों को ऋण वापसी हेतु सुविधा उपलब्ध कराने एवं ससमय लोन राशि चुकाने हेतु उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से समाहरणालय नवादा स्थित जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, नवादा में दिनांक 26.06.2024 से दिनांक 28.06.2024 तक ऋण वसूली कैम्प का आयोजन किया जायेगा। ऋणियों को स्पष्ट रूप से सचेत किया जाता है कि अपना ऋण ससमय जमा करें। समय पर ऋण नहीं चुकाने पर बकाया राशि पर ब्याज एवं दण्ड-ब्याज देना होगा। इसके अतिरिक्त संबंधित बकायेदार के विरूद्ध दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा भी दायर किया जा सकता है।

