26 मार्च 2025 को एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,25 मार्च 2025 ।

        श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना   के निर्देशानुसार,जिला नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर, नवादा द्वारा 26 मार्च 2025 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई.टी.आई.), नवादा के प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा।

इस कैंप में 2050 HEALTHCARE के 30 पद एवं VIDENTUR EXECTOURS PVT. LTD., ODISHA के 20 पद उपलब्ध हैं।

पात्रता एवं सुविधाएँ

योग्यता-10वीं/12वीं/आई.टी.आई./डिप्लोमा उत्तीर्ण

वेतन: ₹11,000 से ₹22,000 प्रतिमाह

अन्य सुविधाएँ: आवास, भोजन, ई.पी.एफ., ई.एस.आई.सी.

आयु सीमा: 18 से 28 वर्ष

कार्यस्थल:

2050 HEALTHCARE – पटना (बिहार)

VIDENTUR EXECTOURS PVT. LTD. – जयपुर, ओडिशा, दनागड़ी

इस रोजगार कैंप में महिला एवं पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं।

महत्वपूर्ण निर्देश

इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएँ अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, आई.डी. कार्ड की छायाप्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई.टी.आई.), नवादा के प्रांगण में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

रोजगार कैंप का समय: प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक।

केवल वे आवेदक/आवेदिकाएँ ही इस कैंप में भाग ले सकते हैं जो NCS पोर्टल पर निबंधित हैं।

जो आवेदक/आवेदिकाएँ अभी तक NCS पोर्टल पर निबंधित नहीं हैं, वे स्वयं या कार्यालय के माध्यम से अपना निबंधन कराकर इस रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:

यह रोजगार कैंप निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा संचालित किया जा रहा है। नियोजन की सभी शर्तों की जिम्मेदारी संबंधित नियोजक की होगी। जिला नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *