सुरेश प्रसाद आजाद

पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 27 दिसम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, पोक्सो एक्ट में 01, मद्य निषेध में 18 एवं अन्य गिरफ्तारी 19 कुल 38 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 824 लीटर महुआ शराब एवं 41.77 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 521 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 26 हजार रूपया वसूला गया है।
अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटर साईकिल 03, कार 01, ट्रैक्टर 02, महुआ घोल विनष्ट 5000 लीटर, भट्टी विनष्ट 04, तसला 05, चुलाई मशीन 01 एवं गैस सिलेंडर 02 बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

