24 घंटे के अन्दर 46 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी 

       -एसपी 

  -सुरेश प्रसाद आजाद 

 आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल में “नवादा एक्सप्रेस ” को बताया कि 12 सितंबर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा कई गिरफ्दारियां की गई है ,जिसमें हत्या के प्रयास में -11, अनुसूचित जाति / जनजाति में- 02 अवैध खनन में -02, शराब कांड में -08 एवं अन्य- 23 कुल- 46

गिरफ्तारियां हुई है । शराब  के बरामदगी  के अंतर्गत 59.5 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया । वारंट के निष्पादन की संख्या- 93 एवं क्रुर्की कई निष्पादन की संख्या -06 किया गया। वाहन जांच क्रम में कुल 613 वाहनों की जांच की गई है एवं फाईन की कुल राशि ₹6000 वसूला गया ।    

        इस संबंध में उन्होंने अभी कहा कि बरामदगी के अंतर्गत ट्रैक्टर -02, मोटरसाइकिल -03 महुआ मीठा जावा विनिस्ट – 1500 लीटर एवं  अपहृता-01 किया गया ।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *