24 घंटे के अन्दर 30 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी….               – एसपी

  •   

  •            – सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,(बिहार) । आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने “नवादा एक्सप्रेस” को बताया कि नवादा जिला पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में 24 घंटे के अन्दर 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया । जिसमें शराब कांड में – 5 ,लूट कांड में-01, अनुसूचित जाति/ जनजाति में-

 06 ,पुलिस पर हमला में-04 एवं अन्य मामलों में- 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है । इस तरह  2 अगस्त 2023 को 24 घंटे के अंदर कुल – 30 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी ।

      पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस द्वारा इस तरह क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रतिबंध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *