सुरेश प्रसाद आजाद

पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल नवादा ने बताया कि 23 अगस्त 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या के प्रयास में 04, अनुसूचित जाति/जनजाति में 16, मद्य निषेध में 05 एवं अन्य गिरफ्तारी 37 कुल 62 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 05 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 22 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 01 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 621 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 84 हजार रूपया वसूला गया है।
