नवादा, 06 मई 2025 ।

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 19 मई को एक विशेष चित्रकारी एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा प्रकृति संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।

यह प्रतियोगिता बिहार राज्य के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए खुली है।सभी विद्यालयों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि वे अपनी रचनात्मकता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर सकें।
उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रकृति के रंग-बिरंगे पहलुओं को चित्रों और तस्वीरों के जरिए उजागर करने का अवसर मिलेगा। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों में रचनात्मक सोच को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें प्रकृति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील भी बनाती हैं।
जैव विविधता बचाएं, प्रकृति को सजाएं!