-सुरेश प्रसाद आजाद
० नवादा लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय ,क्षेत्रीय एवं निर्दलीय उम्मीदवार में कुल 17 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन कराया गया …

दिनांक 20 मार्च 2024 (बुधवार) से समाहरणालय, नवादा में नामांकन/नाम निर्देशन पत्र देने की प्रक्रिया चल रही है।
– नामांकन/नाम निर्देशन का समय 11ः00 बजे पूर्वा0 से 3ः00 बजे अप0 तक।
– नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 (गुरुवार)
– नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 30 मार्च 2024 (शनिवार)
– अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 (मंगलवार)
आज 28 मार्च 2024 को प्राप्त सुचनानुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त की संख्या 17 है ..
० गौतम कुमार बबलू-भागीदारी पार्टी (पी)
० श्रवण कुमार-राष्ट्रीय जनता दल,
० गनौरी पंडित-पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक),
० मुरारी कुमार-स्वतंत्र,
० दामोदर प्रसाद कुशवाहा-स्वतंत्र,
० विवेक ठाकुर-भारतीय जनता पार्टी,
० आलोक कुमार-स्वतंत्र,
० आनन्द कुमार-समता मूलक संग्राम दल (स्वतंत्र),
० रंजीत कुमार-बहुजन समाज पार्टी,
० आनन्द कुमार वर्मा-भारत जन जागरण दल,
० संजय प्रसाद-भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी,
० विनोद यादव-स्वतंत्र,
० गुंजन कुमार-स्वतंत्र,
० चंदन कुमार-अपना किसान पार्टी,
० रामकृपाल शरण-लोक शक्ति,
० मो0 मुकीम उद्दीन-समाज शक्ति पार्टी,
० शशि कुमार-राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी
…………………………मेरा वोट मेरा अधिकार……………….