13 जून 2024 को प्रभारी मंत्री का जिला में होगा आगमन

करेंगे सभी विभागों की समीक्षा   …..

सुरेश प्रसाद आजाद 

 13 जून. 2024 (गुरूवार) को डॉ0 प्रेम कुमार माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, नवादा जिला का आगमन 11ः45 बजे पूर्वा0 में समाहरणालय, नवादा में होगा। प्रभारी मंत्री विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर आदेश जारी किया गया है एवं मिनट-टू मिनट कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। 

     जिलाधिकारी के आदेशानुसार संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल ऑफिसर, आवासन, आकस्मिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गयी है। प्रभारी मंत्री नवादा के आगमन के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा प्रभारी मंत्री के आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

      दिनांक 13.06.2024 को प्रभारी मंत्री द्वारा  स्वास्थ्य की बैठक,  पंचायत, परिवहन,भू-अर्जन/आपदा/ आपूर्ति,  कल्याण/अल्पसंख्यक,  सामाजिक सुरक्षा/बाल संरक्षण, आईसीडीएस,  शिक्षा,  योजना/स्थानीय क्षेत्र,  मद्य निषेध, कृषि/वन/उद्यान/सहकारिता/पशुपालन/गव्य/राज्य खाद्य निगम/मत्स्य/कॉपरेटिव बैंक, उद्योग/खनन, लोक स्वास्थ्य/बुडको/नगर निकाय, सिंचाई/लघु सिंचाई/विद्युत,  भवन/ग्रामीण कार्य/पथ, जीविका एवं  डीआरडीए/विकास की बैठक होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *