सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 22 अप्रैल 2025
जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओरो पंचायत अंतर्गत महादेव बिगहा ग्राम में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने महिलाओं से संवाद कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे – महिलाओं के लिए आरक्षण, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना, अक्षर आँचल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, आदर्श दंपति योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना एवं अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का उद्देश्य, पात्रता एवं योजना से जुड़ने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उनकी भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के संवाद कार्यक्रमों से न केवल महिलाएं अपने अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक होती हैं, बल्कि वे अपनी समस्याओं और जरूरतों को भी सामने रख सकती हैं। यह संवाद महिलाओं को एकजुट करने, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें निर्णय लेने में सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा नली-गली निर्माण, अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट, प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), शौचालय निर्माण एवं जीविका भवन की मांग रखी गई। महिलाओं द्वारा उक्त मांग रखे जाने पर जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उक्त मांग को लेकर आवश्यक कदम उठाएं।
महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 13 प्रखंडों में कुल 26 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 4500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। विदित हो कि ग्रामीण महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं महिलाओं की सरकार से अपेक्षाओं, आकांक्षाओं एवं सुझावों की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बिहार सरकार द्वारा संचालित यह महिला संवाद कार्यक्रम जिला के हिसुआ, कौआकोल, नारदीगंज, नवादा, पकरीबरावां, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह एवं सिरदला प्रखंड में दो-दो स्थान पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सभी स्थानों पर महिला संवाद वाहन के माध्यम से ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई और योजनाओं से जुड़े लीफलेट्स का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा साझा किए गए अनुभवों, अपेक्षाओं और सुझावों को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से संकलित किया जा रहा है ताकि उन्हें भावी योजना-निर्माण में सम्मिलित किया जा सके।
