सुरेश प्रसाद आजाद
० इच्छुक अभ्यर्थी उठा सकते हैं अवसर का लाभ

जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेषानुसार जिला नियोजनालय, नवादा के तत्वाधान में दिनांक-13.07.2024 से 02.08.2024 तक एस0आई0सी0 लिमेटेड चकाई, जमुई (बिहार) के द्वारा नवादा जिले के सभी बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) ब्लॉक परिसर में 10ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसका कार्यक्रम इस प्रकार हैः-13.07.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) हिसुआ ब्लॉक कैम्पस, 15.07.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) काषीचक ब्लॉक कैम्पस, 16.07.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) कौआकोल ब्लॉक कैम्पस, 18.07.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) पकरीवरॉवा ब्लॉक कैम्पस, 19.06.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) नारदीगंज ब्लॉक कैम्पस, 20.07.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) वारिसलीगंज ब्लॉक कैम्पस,22.07.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) रजौली ब्लॉक कैम्पस, 26.07.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) सिरदला ब्लॉक कैम्पस, 27.07.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) मेसकौर ब्लॉक कैम्पस, 29.07.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) गोविंदपुर ब्लॉक कैम्पस, 30.07.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) रोह कैम्पस, 31.07.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) अकबरपुर ब्लॉक कैम्पस, 01.08.24 को बी0एस0डी0सी0 (कुषल युवा केन्द्र) नरहट ब्लॉक कैम्पस, 02.08.24 संयुक्त श्रम भवन, नवादा में रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। सुरक्षा गार्ड के 150 पद लिए योग्यता मैंट्रिक पास, उम्र 19 से 40 वर्ष , वेतन 15000 से 22000 तक, हाईट-167 से0मी0 निर्धारित है। सुरक्षा सुपरवाईजर पद 30 के लिए योग्यता वारहवीं पास होना चाहिए, उम्र 19 से 40 वर्ष, वेतन-17000 से 24000 तक, हाईट-170 से0मी0 निर्धारित है। स्वान दस्ता के 30 पद के लिए योग्यता दसवीं होना चाहिए, उम्र 19 से 40 वर्ष, वेतन-15000 से 22000 तक, हाईट-162 से0मी0 निर्धारित है। सुरक्षा अधिकारी के 30 पद के लिए योग्यता ग्रेजुएषन होना चाहिए, उम्र 19 से 40 वर्ष, वेतन-27500 से 29500 पर महीना, हाईट-165 से0मी0 निर्धारित है। जॉब लोकेषन-पैन इंडिया।

इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथचयन हेतु कैम्प स्थल पर आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 10ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।