08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन के संबंध में बैठक..

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,03 मार्च 2025 ।

(1)  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक दिनांक 08 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत  हेतु ग्राम कचहरी के वादों के निष्पादन के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य वन वादों एवं ग्राम कचहरी में लंबित वादों के अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निष्पादन करने के संबंध में चर्चा की गयी।

 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बैठक में उपस्थित पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं ग्राम कचहरी के सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय में दाखिल किया जाय ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाय।

 इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवादा एवं प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी नवादा, नवादा सदर,  नारदीगंज, हिसुआ रजौली, अकबरपुर, वारिसलीगंज, रोह, पकरीबरामा, गोविन्दपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्थायी लोक अदालत नवादा के सहायक सुशील कुमार उपस्थित थे।

(2)आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में खनन विभाग, श्रमविभाग, बिजली विभाग, वन वाद एवं मापतौल वादों के निष्पादन के लिए हुई बैठक …….

 विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में आज दिनांक 03 मार्च 2025 को एक बैठक हुई जिसमेें दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य वन वादों खनन, श्रमवाद एवं मापतौल वादों के अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निष्पादन करने के संबंध में चर्चा की गयी।

 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बैठक में उपस्थित वन विभाग के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं वन विभाग श्रम विभाग, श्रम विभाग एवं खनन विभाग के सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय में दाखिल किया जाय ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाय।

 इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त वन विभाग के रेंजर,  प्रदीप कुमार, निरीक्षक, माप तौल एवं खनन विभाग, श्रम अधीक्षक की ओर से उनके प्रतिनिधि, जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवादा एवं प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी नवादा, सिरदला, पकरीबरामा, नवादा सदर नारदीगंज, मेसकौर, अकबरपुर, वारिसलीगंज, रोह गोविन्दपुर, रजौली एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्थायी लोक अदालत नवादा के सहायक सुशील कुमार उपस्थित थे।

(3)राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु जिले के थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया गया

 विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में आज दिनांक 03 मार्च 2025 को एक बैठक हुई जिसमेें दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में जिले के थाना अध्यक्षों/थाना प्रभारियों एवं डिफेंस अधिवक्तागण के साथ बैठक किया गया। 

 बैठक में उपस्थित थाना अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये गये तामिला प्रतिवेदन का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिस थाना से कम नोटिसों का तामिला प्राप्त हुआ है उस थाना के थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए शत प्रतिशत तामिला कराने का निर्देश दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उपस्थित थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक नोटिसों का तामिला करवायें एवं पक्षकारों को उपस्थित होने के लिए पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पहल किया जाए क्योंकि निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है। इसलिए निर्गत नोटिसों के शतप्रतिशत तामिला पर बल दें। बैठक के क्रम में संबंधित थानों में तामिला हेतु भेजे गए नोटिसों के अधिक से अधिक तामिला करवाने एवं तामिला प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जा सके।

 सचिव महोदया द्वारा उपस्थित जिले के थाना अध्यक्षों/थाना प्रभारियों एवं डिफेंस अधिवक्तागण को आपस में सामनजस्य बनाकर वादों के निष्पादन में सुलह करने का निर्देश दिया गया। संबंधित थानों को माप एवं तौल वादों से संबंधित सूची दी गयी। विदित हो कि डिफेंस अधिवक्तागण को दिनांक  08.03.2025 को आयोजित होने वाले आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दो दिनों के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।

  बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त नवादा जिले के विभिन्न थाना यथाः नगर थाना, नवादा, नारदीगंज,  नरहट, हिसुआ, रजौली, अकबरपुर, काशीचक, मेसकौर, रोह, गोविन्दपुर, कौवाकोल, परना डाबर,  कादिरगंज, सीतामढ़ी, थाली, रूपौ, धमौल, शाहपुर, बुंदेलखंड, पकरीबरामा, सिरदला, हिसुआ के थाना के थाना अध्यक्ष/थाना प्रभारी एवं पैनल अधिवक्तागण/डिफेंस लॉयर तथा स्थायी लोक अदालत नवादा के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *