सुरेश प्रसाद आजाद

श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा के तत्वाधान में दिनांक-06.06.2024 से 24.06.2024 तक एस०आई०सी० लिमेटेड गढवा, झारखण्ड के द्वारा नवादा जिले के सभी बी०एस०डी०सी०(कुशल युवा केन्द्र) ब्लॉक परिसर में 10ः00 पूर्वा0 बजे से 4ः00 बजे अप0 तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम इस प्रकार है:-
दिनांक 06.06.24 को बी०एस०डी०सी० (कुशल युवा केन्द्र) हिसुआ ब्लॉक कैम्पस, 07.06.24 को बी०एस०डी०सी०(कुशल युवा केन्द्र) काशीचक ब्लॉक कैम्पस, 08.06.24 को बी०एस०डी०सी० (कुशल युवा केन्द्र) कौआकोल ब्लॉक कैम्पस, 10.06.24 को बी०एस०डी०सी० (कुशल युवा केन्द्र) पकरीवरॉवा ब्लॉक कैम्पस, 11.06.24 को बी०एस०डी०सी० (कुशल युवा केन्द्र) नारदीगंज ब्लॉक कैम्पस, 12.06.24 को बी०एस०डी०सी० (कुशल युवा केन्द्र) वारिसलीगंज ब्लॉक कैम्पस, 13.06.24 को बी०एस०डी०सी०(कुषल युवा केन्द्र) रजौली ब्लॉक कैम्पस, 14.06.24 को बी०एस०डी०सी०(कुशल युवा केन्द्र) सिरदला ब्लॉक कैम्पस, 15.06.24 को बी०एस०डी०सी०कुशल युवा केन्द्र) मेसकौर ब्लॉक कैम्पस, 18.06.24 को बी०एस०डी०सी०(कशल युवा केन्द्र) गोविंदपुर ब्लॉक कैम्पस, 19.06.24 को बी०एस०डी०सी० (कुशल युवा केन्द्र) रोह कैम्पस, 20.06.24 को बी०एस०डी०सी०(कुशल युवा केन्द्र) अकबरपुर ब्लॉक कैम्पस, 21.06.24 को बी०एस०डी०सी०(कुशल युवा केन्द्र) नरहट ब्लॉक कैम्पस, 24.06.24 संयुक्त श्रम भवन, नवादा में रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
सुरक्षा गार्ड के 150 पद लिए योग्यता मैंट्रिक पास या फेल उम्र 19 से 40 वर्ष, वेतन 15500 से 22500 तक, हाईट-67.5 से0मी0 निर्धारित है। सुरक्षा सुपरवाईजर पद 30 के लिए योग्यता ग्रेजुएशन होना चाहिए, उम्र 21 से 40 वर्ष, वेतन-19000 से 25000 तक, हाईट-170 से0मी0 निर्धारित है। कैश कस्टोडियन के 30 पद के लिए योग्यता वारहवीं होना चाहिए, उम्र 18 से 30 वर्ष, वेतन-14500 से 18500 तक, हाईट-160 से०मी०निर्धारित है। जी०टी०ओ०के 30 पद के लिए योग्यता ग्रेजुएशन होना चाहिए, उम्र 21 से 37 वर्ष, वेतन-27000(सी0टी0सी0) पर महीना, हाईट-67.5 से०मी०निर्धारित है। जॉब लोकेशन-बिहार।
इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल पर आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 10ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शपब॒र्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
