- सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,02 मार्च 2025 ।
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में होली से पूर्व की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।होली के मद्देनजर शराब के निर्माण,दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि शराब के निर्माण,दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी और बिक्री आफ गतिविधियों को रोका जा सके।

चेक पोस्ट सक्रिय, सूचना तंत्र मजबूत
जिला पदाधिकारी ने अंतरराज्यीय एवं संवेदनशील इलाकों में चेक पोस्ट पर सघन जाँच करने का निर्देश दिया। साथ ही, खुफिया तंत्र को भी मजबूत करने का निर्देश दिया गया है ।

होली पर उपद्रव रोकने को 107 और CCA के तहत कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने होली के दौरान शांति बनाए रखने के लिए धारा 107 और CCA (Crime Control Act) के तहत असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निदेश दिया। उपद्रव की आशंका वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रिवेंटिव एक्शन लेने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने साफ किया है कि शराब के कारोबार में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है और आमजन से भी अपील की गई है कि वे शराब निर्माण या बिक्री की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।