सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,12 मार्च 2025 ।
समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान के नेतृत्व में होली त्योहार को शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। समाहरणालय परिसर से इंदिरा चौक-सोनरपट्टी रोड, अंसार नगर होते हुए मस्तानगंज तक उसके बाद मसतानगंज से सद्भावना चौक होते हुए शोभिया पर, गोंदापुर होते हुए बड़ी दरगाह एवं विभिन्न संवेदनशील एवं प्रमुख स्थानों से गुजरा। इस दौरान अधिकारियों ने आम जन से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि होली भाईचारे और खुशियों का त्योहार है। हम सबको मिलकर इसे सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना है। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। फ्लैग मार्च में विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल, पारा मेलिट्री फोर्स एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल थे।

इस फ्लैग मार्च में अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, एसडीपीओ नवादा सदर, उपाधीक्षक यातायात, उपाधीक्षक मुख्यालय, डीसीएलआर नवादा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।