एक प्रतिनिधि
नवादा,17 मार्च 2025।

हिसुया विधयिका नीतू सिंह जी की होली अति पिछड़ा वर्ग के साथ
कल अतिपिछड़ा वर्ग से आने वाले दांगी समाज की महिलाओं ने हिसुआ विधानसभा की विधायिका श्रीमती नीतू सिंह को अपने होली मिलन समारोह में इस कदर घेरा कि निकालना मुश्किल हो गया।
होगा क्यों नहीं आधी आबादी अपने क्षेत्र की विधायक जो खुद आधी आबादी का ही हिस्सा हैं के साथ खुलकर स्नेह, प्यार, लाड़ – दुलार के साथ मिल रहीं थी, अबीर गुलाल लगाकर बधाई दे रही थी।
लोगों का उत्साह, स्नेह के सामने नीतू सिंह भी ये भूल गई कि हम कोई प्रतिनिधि हैं और जमकर लोगों के साथ स्नेह पूर्वक अबीर में सराबोर होते रहे, बधाई देते रहे।

महिलाओं ने अपने विधायक को अपने हाथों से बनाया होली का पकवान मालपुआ, पकौड़ी, दम आलू, चटनी.. आदि बड़े स्नेह से खिलायी।
अंत में लोगों ने कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद देते हुए इनको दूसरे कार्यक्रम में जाने के लिए छोड़ा।