- सुरेश प्रसाद आजाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा के निर्देशानुसार जिला के आईकॉन राहुल वर्मा ने आज सोनसा पंचायत, हिसुआ मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। पिछले लोकसभा चुनाव में 35.38 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिला आइकॉन राहुल वर्मा के द्वारा बनाये गए वीडियो सोंग ’’हर वोट जरूरी होता है’’ लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी एवं सक्षम ऐप की भी जानकारी दी गयी। राहुल वर्मा ने बच्चो से भी अपील की कि अपने माता, पिता, भाई, बहन जो भी 18 साल के हो गए हैं उन्हे चुनाव के दिन घर से निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर उपस्थित सोनसा पंचायत के सम्मानित मतदाता राजेश कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट, सौरव गिरी, बीएलओ एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



