दयानंद प्रसाद गुप्ता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मकर संक्रांति उत्सव सह भोज का कार्यक्रम जिले के कई स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती के बैनर तले दशरथ मांझी बस्ती गुनांमा मुसहर टोली में उपेक्षित एवं वंचित समाज के बच्चों के बीच यह कार्यक्रम रखा गया जिसमें संघ के जिला के मुख्य मार्ग प्रमुख श्री मिथिलेश कुमार ने अपना विचार रखा उन्होंने कहा कि हमें अगर जीवन में बढ़ना है तो सभी को शिक्षा जरूरी है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित हिंदू संगठन है संघ में शाखा के साथ समाज के बीच समरसता का भाव बढ़ाने के लिए कई रचनात्मक कार्य करते हैं।

जिला प्रचार प्रमुख दयानंद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज हम लोगों ने एक पंक्ति में बैठकर बिना भेदभाव के भोजन किया एवं जो खिचड़ी तैयार हुआ उसमें दाल, चावल मटर और अन्य मसाले मिलाकर समरस भाव से एक होकर खिचड़ी बनकर तैयार हुआ । इसी प्रकार समाज के विभिन्न जातियां ,पंथ मिलकर ही हिंदू समाज का निर्माण होता है एवं सशक्त हिंदू समाज के कारण सशक्त भारत का निर्माण होता है ।

श्री गुप्ता ने कहा कि जहां-जहां हिंदू कमजोर हुआ वह भाग भारत से अलग हुआ यानी हिंदुत्व ही इस देश का राष्ट्रीत्व है जहां वसुदेव कुटुंबकम का मंत्र लेकर पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में देखते हैं इस कार्यक्रम में इस बस्ती के बाल संस्कार केंद्र की संचालिका देवी दीदी बस्ती प्रमुख रामानुज प्रसाद एवं सूरज माॅंझी, विभाग सेवा प्रमुख श्री दिनेश शर्मा , मातृशक्ति प्रमुख सुनैना देवी के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे ।

इस प्रकार बस्ती में भोज का कार्यक्रम नवादा नगर में हरिश्चंद्र सेवा बस्ती में भी रखा गया जहां मुख्य रूप से पंकज कुमार ,ओम जी आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।जिले के वारिसलीगंज में भी एक स्थान माफी गली सेवा बस्ती में रखा गया एवं हिसुआ में दो स्थान पर पाली और हिसुआ में भी रखा गया।