शनिवार – 24- मई – शनिवार

1 पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की बैठक, सभी राज्यों के CM शामिल होंगे; विकसित भारत के लिए विकसित राज्य एजेंडे पर चर्चा होगी
2 बर्लिन में जयशंकर बोले- भारत का आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, हमने कभी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं किया; पाकिस्तान से द्विपक्षीय बात होगी, इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं
3 यूरोप ने पाकिस्तान में सैन्य तानाशाही को मजबूत और लोकतंत्र को कमजोर किया, जयशंकर ने पश्चिम को सुनाई खरी-खरी
4 परमाणु ब्लैकमेल के आगे कभी नहीं झुकेगा भारत, बर्दाश्त नहीं करेंगे आतंकवाद, जर्मनी में एस जयशंकर की दो टूक
5 कोरोना रिटर्न्स! दिल्ली में अस्पतालों को बेड तैयार रखने के निर्देश, गुजरात में 20 और यूपी में 4 नए मामले, देश में 312 एक्टिव केस
6 ध्वस्त हो चुकी विदेश नीति… PM के बाद अब FM जयशंकर पर राहुल गांधी हमलावर, पूछे तीन सवाल
7 ‘आप विपक्ष के नेता हैं या निशान-ए-पाकिस्तान’, भाजपा का राहुल गांधी पर तंज
8 CJI केंद्रित है सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था, बड़े बदलाव की दरकार; विदाई भाषण में जस्टिस ओका का अहम संदेश
9 नहीं बरती नरमी, पाक विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस में जारी रहेगी नो-एंट्री, एक महीने और बढ़ा बैन
10 राहुल आज पुंछ जाएंगे, पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से मिलेंगे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरा दौरा; अप्रैल में श्रीनगर में घायलों से मिले थे
11 राम मंदिर के प्रथम तल पर विराजे राम दरबार, भगवान नर्वदेश्वर भी स्थापित, 5 जून होगी प्राण प्रतिष्ठा
12उत्तर भारत जहां लू और भीषण गर्मी से तप रहा है, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी तट पर अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान में धूल भरी आंधी और तापमान में गिरावट के आसार जताए गए हैं
13 हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रन से हराया, ईशान किशन ने 48 बॉल पर 94 रन बनाए, पैट कमिंस को 3 विकेट
14 ट्रम्प ने एपल से कहा- भारत में आईफोन मत बनाओ, ऐसा किया तो 25% टैरिफ लगाएंगे; जो फोन अमेरिका में बेचे जाएंगे, वे यहीं बनेंगे
15RBI सरकार को रिकॉर्ड ₹2.69 लाख करोड़ सरप्लस ट्रांसफर करेगा, ये पिछले साल से 28% ज्यादा, तब 2.10 लाख करोड़ रुपए का ट्रांसफर हुआ।