सहकारिता -सह-पर्यावरण,वन एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ० प्रेम कुमार की अध्यळता में सहकाकिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्योंक्रमों की समीळात्मक  बैठक …..

सुरेश प्रसाद आजाद

    जिले के अतिथि गृह में माननीय सहकारिता मंत्री-सह-  पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग-सह-प्रभारी मंत्री, नवादा जिला बिहार  सरकार, डॉ० प्रेम कुमार की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विमिन्न  योजनाओं, कार्यक्रमों सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक नवादा जिला के  क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ की गईं।

माननीय मंत्री द्वारा धान अधिप्राप्ति,  गेहूं अधिप्रापित, कृषि संयंत्र योजना, फसल सहायता योजना, पैक्स कम्यूटरीकरण  योजना, सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कायों की समीक्षा की गईं।  

माननीय मंत्री जी द्वारा नवादा जिलान्तर्गत  100 एम०टी0 के क्षमता वालें 02 स्वीकृत गोदामों (अकबरपुर व्यापार मंडल एवं  सिरदला व्यापार मंडल) का शिालान्यास किया गया। 

श्री आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी महोदय ने ‌सभी संबंधित पदाधिकारियों को सीएमआर की आपूर्ति, पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना एवं सहकारिता विभाग की अन्य योजनाओं पर तीव्रता से काम करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।

इस मौके पर श्रीमती विभा देवी, माननीय विधायिका नवादा,  श्रीमती अरुणा देवी, माननीय विधायिका वारसलीगंज, श्रीमती नीतू कुमारी, माननीय विधायिका हिसुआ, श्री अशोक कुमार,  माननीय विधान परिषद सदस्य नवादा, श्री प्रकाशवीर, माननीय विधायक रजौली, उप विकास आयुक्त, नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर सहित अन्य जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *