नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट

नवादा , 24 फ़रवरी
नवादा जिले के अंतर्गत कौआकोल प्रखंड के खैरा गांव के एक बहुचर्चित ख्याति प्राप्त हस्ती,सम्भ्रांत व समाज सेवी कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बृजभान सिंह की करीब 90 वर्ष के उम्र में अचानक हृदय की गति रुक जाने के कारण पिछले दिनों मृत्यु हो गई। वैदिक रीति-रिवाज से श्राद्धकर्म उनके पैतृक गांव खैरा में हुआ। श्राद्धकर्म के दरम्यान उनके परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा श्रद्धापूर्वक उनके सम्मान व याद में एक साढ़ को 23 फ़रवरी 25 को दागा गया।

साढ़ को दागने के बाद साढ़ को छोड़ दिया। साढ़ चरने के लिए गांव के बहियार को जाने के क्रम में उक्त गांव के प्रसिद्ध सार्वजनिक कुंआ में गिर गया। कुंआ में गिरे साढ़ बुरी तरह घायल हो गया। यह दुःखद खबर गांव व इलाके में दावानल की तरह फ़ैल गया। उक्त कुँआ के पास लोगों की बड़ी हुजूम जुट गया। आम लोगों के अथक प्रयास एवं बेहद जद्दोजहद के उपरांत साढ़ को कुंआ से निकाला गया। बुरी तरह घायल साढ़ का समुचित ईलाज ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।

सरकार व जिला पदाधिकारी का पूर्व में ही निर्देश व आदेश दिया गया था कि गांव के खुले कुंआ को ढक दिया जाय। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के मुखिया और प्रखंड विकास को खुले ग्रामीण कुँआ को ढकने के लिए गुहार लगाते-लगाते थक गये, इसके बावजूद भी उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। मुखिया और बीडीओ का लापरवाही और ऊपरी आदेश की अवहेलना बेशर्मी से किया।इसी का जीता-जगता दुःखद ताजा उदाहरण व परिणाम है कि कल दागा गया साढ़ कुंआ में गिरकर घायल हो गया और नाहक में ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी।
