समाहरणालय के सभागार में लोक सभा निर्वाचन -२०२४ को लेकर मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैठक ….. -सुरेश प्रसाद आजाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर मतदान केन्द्रों में आधारभूत सुविधा हेतु बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सेना तैनाती के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं अन उपलब्धता पर समीक्षा किये। उन्होंने वैसे मतदान केन्द्र जहां विद्यालय में केन्द्र बनाये गए हैं उन सभी मतदान केन्द्रों में एएमएफ की शत प्रतिशत उपलब्धता हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किए। एक सप्ताह के अन्दर सारी व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा एवं कार्यपालक अभियंता शिक्षा विभाग दिया गया। नवादा जिला के सभी 1795 मतदान केन्द्रों पर भवन, बिजली, फर्नीचर, रैम्प, शौचालय एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। 

     जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के सभी 1795 मतदान केन्द्रों की चहारदिवारी पूर्ण रूप से अवश्य कर लें साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि जिले में सभी मतदान केन्द्रों में से जितने भी चिन्हित दिव्यांग मतदाता सम्बद्ध हैं उन्हें चिन्हित करते हुए शिक्षा विभाग/पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित कर व्हील चेयर उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। इस संबंध में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को भी आवश्यक निर्देश दिया गया। सभी एसएचओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट कहा गया कि सभी 1795 केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। जिले के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र हेतु नामित सेक्टर पदाधिकारियों की नियमित बैठक/समीक्षा करेंगे।  

आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक नवादा, उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा/रजौली, गोपनीय प्रभारी, एसडीपीओ मुख्यालय, सभी एसडीपीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीआईओ एनआईसी के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *