
– सुरेश प्रसाद आजाद नवादा,(बिहार)। नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा आज समाहरणालय और इसके परिसर में संचालित सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को विभागीय निर्देश के आलोक में कार्यों का निष्पादन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए । औचक निरीक्षण करने के क्रम में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि अपने कार्या य के बाहर नेम प्लेट और कार्यालय नाम का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें , जिससे कि आम जनता को कार्यालय पहुंचने में
दिक्कत न हो । साथ ही साथ उन्होंने सभी कार्यालय को प्रतिदिन नियमित रूप से साफ – सफाई एवं सभी संचिकाओं को सुव्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया ।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में निर्धारित समय सीमा के अंदर आए और बिना कोई विलंब किए हुए संचिकाओं का निपटारा करें । साथ ही साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बायोमैट्रिक सिस्टम के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया । उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि आम जनता कि समस्याओं को ध्यान से सुने और विभागीय निर्देश के आलोक में समाधान करने का प्रयास करें ।
औचक निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने एनआईसी, विधि शाखा, सामान्य शाखा ,स्थापना शाखा, निर्वाचन, नजारत , पंचायती राज , राजस्व, सामाजिक सुरक्षा , भू अर्जन, आपदा, आपूर्ति , जन शिकायत , आईसीडीएस , ट्रेज़री, बेयर हाउस , आदि भीषण गर्मी के बावजूद घंटों तक निरीक्षण करते रहे ।
निरीक्षण के क्रम में विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा, परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी, एसडीसी श्रीमती अमुअमला एसडीसी श्री राजीव कुमार , डीपीआरओ श्री सतेंद्र प्रसाद ,स्टेनो श्री आनंद किशोर के साथ-साथ अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।