हम सब एक है …..
सुरेश प्रसाद आजाद

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की शादी को 17 साल हो चुके हैं. कपल को एक बेटी आराध्या है , जो अक्सर अपनी मॉम ऐश संग देखी जाती हैं . बीते कुछ दिनों से ऐश-अभिषेक की जोड़ी को लेकर फैंस परेशान थे. अटकलें लगाई जा रही थीं की कपल एक दूसरे से तलाक लेना चाहते है. ये अटकलें तब शुरू जब अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक तलाक के पोस्ट को लाइक किया. हालांकि, अब लगता है कि ऐश-अभिषेक की शादीशुदा लाइफ में ऐसा कुछ नहीं है जैसा की लोग अनुमान लगा रहे थे. उनकी लाइफ सही चल रही है. इस बात का सबूत खुद अभिषेक बच्चन ही दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक ने अपने कार कलेक्शन में एक और चमचमाती लग्जरी कार का स्वागत किया है. बच्चन फैमिली में आई नई कार का कनेक्शन लाडली बहू ऐश्वर्या राय बच्चन से हैं.