सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 13 मई 2025 ।

जिले के बस स्टैंड नंबर 3 आज साफ- सफाई एवं अनेक समस्याओं से घिरा है। यह स्टैंड लगभग दो एकड़ में फैले रहने के बावजुद तंग हाल में भी है। यहां 100 बस के स्थान पर 150 वसों का आना-जाना लगा रहता है। इस रूट से चलने वाली सभी बसें यही से गुजरती है। साथ ही साथ इस स्टैंड से खुलने वाली बसों में पकरीबरमा होकर जाने वाली में जमुई, सिकंदरा, कौवाकोल, बारिसलीगंज, कोलकाता,रांची ,धनबाद, रानीगंज आदि स्थानों के लिए खुलता है इस स्टैंड से लाखों की संख्या में प्रतिदिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है ।

इस स्टैंड से प्रतिदिन लाखों के रुपए का राजस्व वसुली करने वाला खुद सफाई का अभाव के कारण बीमारू अवस्था में पड़ा है । इस स्टैंड से प्रतिदिन होने वाली 150 बसों द्वारा इतना राजस्व प्राप्त करने वाला आज तक साफ-सफाई एवं सुविधाओं से महरुम है। इस संबंध में उपस्थित रमेश प्रसाद से पूछने पर पता चला कि बसों के साथ-साथ टेंपो टो-टो जिनकी संख्या 2000 से अधिक रही होगी उक्त टेम्पों एवं टो-टो चालकों से सरकारी रेट ₹15 के स्थान पर मनमानी ₹50 वसूल किया जाता रहा है। इस संबंध में दो माह पूर्व में टो-टो एवं टेंपो चालकों के द्वारा 35 रु अधिक वसूले जाने का विरोध किया गया था। परंतु प्रशासन की ओर से अनदेखी किए जाने के कारण लोगों के द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा है। इस स्टैंड में यात्रियों के लिए पूर्व में कोई यात्री सेड नहीं होने के कारण लोगों को भारी गंदगी में ही खड़ा रहना पड़ता है जो काफी शर्मनाक है। यहां तक की महिलाओं के लिए तो यह स्थान एक अभिशाप बना है। कभी-कभी महिलाओं को बाथरूम जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
हाल ही जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी द्वारा 8 लाख 20 हजार रुपये की लागत से बनाया गया यात्री सेड एवं शौचालय निर्माण देखने को मिला। परंतु अध्यक्षा द्वारा किया गया बाथरूम एवं शौचालय पानी निकासी नहीं रहने के कारण दिखावा के रूप में स्थित है। इस संबंध में यात्री मनोज प्रसाद द्वारा बताया गया की बहुत दिनों के बाद में यात्री सेड एवं शौचालय का निर्माण कराया भी गया परंतु पानी निकासी नहीं रहने के कारण यह मात्र शो के रूप में है। साथ ही साथ जगह के अभाव के कारण बसें रोड पर खड़ी रहती जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।