शादी का मंडप बना जंग का मैदान ….

  सुरेश प्रसाद आजाद

आए दिन दहेज को लेकर बर एवं बधू पक्ष के लोगों में काफी मारपीट होने की सूचना मिलते रहती है । यह एक आम बात हो गई है ।

   व इस संबंध में बताया जाता है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवादा नगर के शोभ मंदिर पर जिले के कौवाकोल  निवासी राजीव चौधरी की बहन की शादी होने वाली थी । परंतु बर पळ के लोगों द्वारा दहेज में ₹30000 कम रहने पर शादी से इंकार कर दिया ।  इस बीच बर एवं वधू पक्ष में जमकर मारपीट हो गयी । मौके पर दुल्हन का भाई जख्मी हो गया । जिसे नवादा नगर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिसे देखते हुए दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया । इस बीच मारपीट के बाद  बर पळ के लोग  वहां से तुरंत फरार हो गए । जबकि उक्त बातों की चर्चा का बाजार गर्म है । आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है , जबकि दहेज लेना एवं देना दोनों कानून अपराध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *