सुरेश प्रसाद आजाद

आए दिन दहेज को लेकर बर एवं बधू पक्ष के लोगों में काफी मारपीट होने की सूचना मिलते रहती है । यह एक आम बात हो गई है ।
व इस संबंध में बताया जाता है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवादा नगर के शोभ मंदिर पर जिले के कौवाकोल निवासी राजीव चौधरी की बहन की शादी होने वाली थी । परंतु बर पळ के लोगों द्वारा दहेज में ₹30000 कम रहने पर शादी से इंकार कर दिया । इस बीच बर एवं वधू पक्ष में जमकर मारपीट हो गयी । मौके पर दुल्हन का भाई जख्मी हो गया । जिसे नवादा नगर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिसे देखते हुए दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया । इस बीच मारपीट के बाद बर पळ के लोग वहां से तुरंत फरार हो गए । जबकि उक्त बातों की चर्चा का बाजार गर्म है । आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है , जबकि दहेज लेना एवं देना दोनों कानून अपराध है ।


