शांति एवं सौर्हादपूर्ण वातावरण में मनाया गया लोक आस्था का महापर्व छठ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद
  • ० जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ,  आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल एवं उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने लोक आस्था का महापर्व छठ घाट  पर उगते हुए सूरज को अर्ध्य देकर जिले में शांति एवं सद्भाव बने रहने की कामना की ।

      जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांति एवं सौर्हादपूर्ण  वातावरण में संपन्न हो गया ।

        जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी छठ घाट पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी ।

      इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने कहा कि लाइन पार मिर्जापुर सुर्य मंदिर छठ घाट पर नियंत्रण कच्छ भी बनाया गया था । जहां जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा , आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल , उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा , अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अजय प्रसाद ने भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर जिले में शांति एवं सद्भावना कायम रहे , इसकी कामना की ।

   इस संबंध में जिलाधिकार ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व सहयोग , सद्भाव एवं सामुदायिक सहभागिता का एक अनूठा महापर्व है। इस पर्व में कोई भेदभाव नहीं होता है । उन्होंने यह भी कहा कि भगवान भास्कर की कृपा जिले के लोगों पर बनी रहे । शांति और सद्भाव के साथ हमारा जिला विकास के पथ पर अग्रसर हो , यही कामना करते हैं। । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *