
-सुरेश प्रसाद आजाद
जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से नवादा सभागर में दुर्गा पूजा 2023 को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में विधि- व्यवस्था और संधारण शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी , थानाध्यक्ष आदि को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए ।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा और विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों और सम्मानित शांति समिति के सदस्यों के बीच बैठक करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और विसर्जन जुलूस के लिए संबंधित थाना से लाईसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा । लाइसेंस में अंकित सभी शर्तों को अनुपालन भी करेंगे ।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि लाइसेंस में अंकित सभी शर्तों से अवगत कराकर अनुपालन भी कारएं ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी पूजा पंडाल समिति अपने स्तर पर सीसीटीवी और वीडियो ग्राफी एवं प्रकाश की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी पूजा पंडाल अग्निरोधी बनाएंगे एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत से आवश्यक प्रमाण पत्र भी प्राप्त करेंगे। पर्व त्यौहार की तरह इसमें भी डीजे पर पुर्ण प्रतिबंध रहेगा । दुर्गा माता का विसर्जन गाड़ियों के माध्यम से ही करने का निर्देश दिया गया ।

विसर्जन के समय नाच- गान आदि नहीं प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने बताया कि पूजा समिति विसर्जन अपने लाइसेंस में अंकित समय के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे ।
जुलूस मार्ग पर लगातार निगरानी और पैनी नजर बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जाएगा और सादे लिवास में पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 से 26 अक्टूबर 2023 तक सभी दुर्गा माता की मूर्ति को विसर्जित करायेंगे ।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के प्रत्येक क्षेत्र में गाड़ियों का सघन जांच कराएंगे। सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अपने-अपने स्थल से शांतिपूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन के उपरांत ही छोड़ेंगे। जिलाधिकारी ने सभी कार्य अलग- अलग पदाधिकारी को भी निर्देश दिए की सभी सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई एवं लाइटिंग की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। इसबार रजौली, नवादा , वारसलीगंज , पकरीबरावां और अकबरपुर में अधिक संख्या में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित की जा रही है पुर्व में सभी संबंधित अधिकारी सक्रिय और सजग होकर विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। मूर्ति विसर्जन के समय किसी प्रकार के अग्येशस्त्र का उपयोग नहीं होगा ।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा को निर्देश दिए की सभी पंडाल को 4 सेक्टर में बांट कर निगरानी करना सुनिश्चित करें ।
रावण बध्य को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करनी होगी । सभी पूजा पंडाल समिति अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर की प्रतिनियुक्ति करेगी और उन्हें पहचान चिन्ह देंगे ।
पूजा पंडाल में और विसर्जन के समय आपत्तिजनक भाषण नारा आदि पर पाबंदी लगायेंगे। लाइसेंस में अंकित नियमों का अनुपालन नहीं करने पर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि लाइसेंस देने की प्रक्रियाओं को सरल बनाएं और असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने करने का निर्देश दिया । विधि – व्यवस्था संधारण के लिए प्रभावशाली कर्रवाई करेगे । सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी को सुव्यवस्थित करेंगे । पूजा स्थलों पर बैरिकेटिंग अवश्य करायेगे । सभी विसर्जित घाटों पर भी लाइटिंग एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक तैयारी करें। सभी रूट का सत्यापन करें एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखेंगे । विधि- व्यवस्था संधारण के लिए छतों पर भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ।
विसर्जन के दिन धार्मिक स्थलों पर गहन निगरानी करने का निर्देश दिया गया । डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए डीजे संचालकों के साथ आवश्यक बैठक कर उन्हें चेतावनी भी देने का निर्देश दिया गया । पूजा पंडाल विसर्जन एवं रावण बद्ध के समय महिलाओं और बच्चों पर विशेष सुरक्षा के लिए कई निर्देश दिए ।
आज की बैठक में सिविल सर्जन श्रीराम कुमार प्रसाद , जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अनुराग कौशल , श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर , श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली , एसडीपीओ नवादा सदर /रजौली एवं पकरीबरावां , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे ।