सुरेश प्रसाद आजाद

वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक), परीक्षा-2025 नवादा जिला में कुल 27 केन्द्रों पर आयोजित की गयी। शैक्षणिक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन किया गया। सभी केन्द्रों पर कदाचारमुक्त एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी के आदेशानुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। आज दिनांक 25.02.2025 को एकल पाली में आठवां एवं अंतिम दिन व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित हुई। आज की उपस्थिति निम्न प्रकार रही .

प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 51 में से 50 उपस्थित रहे एवं 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।
आज वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक), परीक्षा-2025 का अंतिम दिन शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण सम्पन्न हो गयी है।