व्यय प्रेक्षक एवं डीएम के द्वारा की गई बैठक एवं

दिये गए कई आवश्यक निर्देश

-सुरेश प्रसाद आजाद

  लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर श्री प्रशांत सी.एच. जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा के द्वारा आज डीआरडीए सभागार में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा की गई। बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि  आवंटित मतदान केंद्र का भ्रमण कर मूलभूत सुविधा की जांच कर एएमएफ संबंधी प्रतिवेदन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराए। सुरक्षा बल, मतदान दलों के साथ वाहनों की संबद्धता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। प्रत्येक सेक्टर दंडाधिकारी को वाहन की उपलब्धता के बारे में बताया गया।  सुरक्षा बलों के अभिरक्षण में मतदान दलों द्वारा बज्रगृह केन्द्र के निर्धारित काउन्टर से सामग्री एवं ईवीएम/वीवी पैट प्राप्ति के पश्चात् सेक्टर दंडाधिकारी स्वयं भी अपना सुरक्षित ईवीएम/वीवी पैट प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। 

  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ईवीएम/वीवी पैट मशीन को अच्छी तरह से जॉच कर लेंगे। खराब होने की स्थिति में मास्टर ट्रेनर के द्वारा चेक करा लेंगे। बैठक में खासकर बूथों पर विजिट करने का निर्देश दिया गया। 

       आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे। 

…………….मेरा वोट मेरा अधिकार…………………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *