नवादा,28 मार्च 2025।

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में लगने वाले विशेष विकास शिविर के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाले इस विशेष शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को प्रखंड के चिन्हित पंचायतों में किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि 14 अप्रैल 2025 को जिले के एक टोले में विशेष शिविर के आयोजन के साथ ही प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सभी प्रखंडों में विशेष शिविर प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलास्तरीय, प्रखंडस्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी शिविर से पहले टोले का भ्रमण करें और प्रत्येक परिवार से यह जानकारी लें कि उन्हें किन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने की सभी प्रक्रियाएं पूर्व में पूरी कर ली जाएं, ताकि शिविर के दिन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया जा सके।

यदि शिविर में कोई ऐसा व्यक्ति आता है, जिसे अब तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला है, तो मौके पर ही उसे लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रत्येक टोले में शिविर आयोजन की जानकारी तीन दिन पूर्व दी जाएगी, जिसके लिए विकास मित्र और पंचायत सचिव जिम्मेदार होंगे।
इस शिविर से पहले अभियान चलाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। विशेष विकास शिविर के उद्देश्य, गतिविधियों और कार्ययोजना की जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दी।

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (रजौली एवं नवादा सदर), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर रजौली, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (विद्युत एवं पीएचईडी), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, आरडब्लूडी (नवादा एवं रजौली), निदेशक डीआरडीए, डीपीओ (आईसीडीएस एवं शिक्षा), जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
