विभिन्न मोबाइल नम्बरों पर पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज करायी जा सकती है ….

सुरेश प्रसाद आजाद

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, नवादा द्वारा बताया गया कि आपदा/सुखाड़ के मद्देनजर  कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल नवादा के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06324- 210036 है, जिसपर पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर पर कनीय अभियंता/सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है । 

     जिसमें सहायक अभियंता सुश्री ज्योतिस्ना सिंह मोबाइल नंबर 7992280893, कनीय अभियंता प्रखंड नवादा के लिए – श्री प्यारेलाल मंडल मोबाइल नंबर 9199636016, नरहट के लिए – श्री शिव कुमार मोबाइल नंबर 8989163374, हिसुआ के लिए – श्री प्रिंस कुमार मोबाइल नंबर 8544428871 एवम नारदीगंज के लिए – श्री प्रिंस कुमार मोबाइल नंबर 8544428871 है।

 सहायक अभियंता श्री आशुतोष कुमार मोबाइल नंबर 8544428800, वारिसलीगंज और काशीचक के लिए कनीय अभियंता श्री शिव कुमार, मोबाइल नंबर 8989163374, कौआकोल एवं पकरीबरामा के लिए कनीय अभियंता श्री प्यारेलाल मंडल, मोबाइल नंबर- 9199636016 है।

सहायक अभियंता श्री सौरभ कुमार राय, मोबाइल नंबर- 8544428654, गोविंदपुर, रोह एवं अकबरपुर के लिए कनीय अभियंता श्री प्रिंस कुमार जिनका मोबाइल नंबर- 8544428871 है।

सहायक अभियंता श्री राजेश कुमार सिंह मोबाइल नंबर-7033879021, मेसकौर, रजौली और सिरदला के लिए कनीय अभियंता श्री चंदन कुमार मोबाइल नंबर- 9955229286 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *