विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया ….

  सुरेश प्रसाद आजाद

ईद-उल-फितर का त्योहार-2024 11 अप्रैल 2024 को शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के शर्मा  द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च समाहरणालय से शुरू होकर मेन रोड होते हुए मस्तानगंज, पेट्रौल पम्प और बड़ी दरगाह होते हुए समाहरणालय आकर समाप्त किया गया । फ्लैग मार्च काफी संख्या में पुलिस बलों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। 

     जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नवादा के मीडिया से अपील किया कि मीडिया के माध्यम से सभी लोगों में मतदान के लिए जागरूता लायें ताकि इस जिले का मतदान शत्-प्रतिशत पूर्ण हो सके एवं लोकतंत्र के महापर्व को देखते हुए सभी मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने यह भी कहा कि ईद पर्व एवं आगामी त्योहारों को देखते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा का इन्तजाम किया गया हैं । इस संबंध में उन्होने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

 पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि इस लोकतंत्र के महापर्व एवं आगामी त्योहार को लेकर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिले में काफी मात्रा में पुलिस बलों की संख्या बढ़ी है ताकि विधि-व्यवस्था संधारण हेतु किसी भी तरह का समस्या उत्पन्न न हो। बाहर से भी फोर्स को मंगाया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा बिजली और पेयजल की सुविधा की गयी है ताकि ईद पर्व में किसी भी तरह का व्यवधान  पैदा न हो सके।

 ………………मेरा वोट मेरा अधिकार……………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *