दिनेश कुमार अकेला
० प्रशासनिक अधिकारी के समझौते के उपरांत आमरण अनशन खत्म।
नवादा ,25 मई 2025 ।

जिले के मेसकौर प्रखंड बिजुबिगहा में केशो राम इंटर विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चल रहा आमरण अनशन आंदोलन देर शाम समाप्त हो गया। सेवानिवृत शिक्षक उमा प्रसाद ने 21 मई से आमरण अनशन शुरू किया गया था,जिसे प्रशासनिक लिखित आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने विद्यालय की जमीन से संबंधित कई मुद्दों पर कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया,जिसमें 2 एकड़ 96 डिसीमल जमीन का बाउंड्री करण शामिल है।
यह वही जमीन है जिसका रसीद 1991-92 में तत्कालीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश पांडे ने कटाया था।
प्रशासन 3 एकड़ 42 डिसीमल जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराएगा। साथ ही वर्तमान प्रधानाध्यापक अरुण कुमार द्वारा 24 मई 2025 को 6 एकड़ 38 डिसीमल के लिए किए गए टाइटल सूट पर भी जल्द कार्रवाई होगी। अनशन समाप्ति के मौके पर पूर्व भाजपा विधायक कन्हैया कुमार, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, जिला परिषद सदस्य सरोज राजवंशी, समाजसेवी पिंकी भारती, विनोद प्रसाद, अनुज प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद और संजय मेहता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।