वारिसलीगंज बाजार में फिर से चला अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज,(नवादा)28 मार्च 2025 ।

 वारिसलीगंज नगर में जाम की समस्या के निदान को लेकर बुधवार को नगर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार चौधरी के साथ में बीडीओ डॉ. पंकज कुमार,सीओ राजेश कुमार,अंचल इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार,श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सुशील कुमार,वारिसलीगंज थाना के स्टाफ बल एवं नप कर्मियों एवं कुछ वार्ड पार्षदों ने नगर के थाना चौक से लेकर जयप्रकाश चौक,सब्जी चौक तिमुहानी तक की सड़क के फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करवाकर दुकानदारों को अपने-अपने दुकानों के आगे स्वयं से फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्देश दिया।नप कार्यालय की ओर से दो दिन पहले ही वाहन में लाउडस्पीकर लगाकर बाजार के विभिन्न पथों में प्रचार-प्रसार करवा स्वयं फुटपाथ के अतिक्रमण हटा लेने की अपील की थी।फलस्वरूप अतिक्रमण हटाने गए नप की टीम को कम मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान नगर द्वारा अतिक्रमणकारियों तथा प्रतिबंधित पाली बैग के उपयोग करते पाए जाने पर 7500/- रुपये जुर्माना वसूला गया।बता दें कि शहर का सबसे व्यस्त एवं प्रमुख चौक जयप्रकाश चौक है जहां फुटपाथ पर दर्जनों फल सब्जी का ठेला एवं दुकानें लगी रहती है। जिस कारण उक्त स्थान पर सुबह से शाम तक जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है। खासकर स्कूली वाहन,एम्बुलेंस सहित आम लोगों को बाजार आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर प्रशासन ने नगर में बड़े वाहन की नो इंट्री को सख्ती से लागू करने को ले थाना से पुलिस बलों की मांग की गई है।वहीं,जाम की सबसे बड़ी वजह बस स्टैंड तथा टेंपो स्टैंड के लिए शहर में कही भी नियत स्थान निर्धारित नहीं है। जिससे बस तथा टेंपो बीच सड़क पर लगाई जाती है।नप अधिकारी ने कहा कि स्टैंड की समस्या का समाधान के लिए जिलाधिकारी से मार्गदर्शन मांगी गई है।निर्देश मिलते ही बस पड़ाव को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा।जबकि,मछली बिक्री के लिए भी स्थान चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही मछली बिक्री केंद्र को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *