लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को संपन्न हुए चुनाव का मतगणना के लिए प्रशिक्षण का आयोजन …..

सुरेश प्रसाद आजाद

 लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 39-नवादा संसदीय लोक सभा क्षेत्र अन्तर्गत नवादा जिला में मतदान दिनांक-19.04.2024 को संपन्न हो चुका है। श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, नवादा के आदेश के आलोक में मतदान के उपरांत मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कुल-06 विधानसभा के 14 टेबल पर प्रति टेबल प्रतिनियुक्त 03 कर्मियों यथा-मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण का कार्य निर्धारित है ।

       लोक सभा आम निर्वाचन 2024 हेतु नवादा जिलान्तर्गत मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक-29.05.2024 को प्रथम पाली में (11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक) मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा मध्य विद्यालय केन्दुआ, नवादा में कुल ग्यारह (11) कमरों में 35-35 के समुह में मतगणना से सबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न किया जाएगा।

        प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न कोषांग/कार्यालयों का दायित्व दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा को प्रषिक्षण स्थल पर साफ-सफाई करवाने का आदेष दिया गया है। सिविल सर्जन द्वारा प्रषिक्षण स्थल मध्य विद्यालय केन्दुआ नवादा में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *