सुरेश प्रसाद आजाद

आशुतोष कुमार वर्मा बीते 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। फिलहाल नवादा एडीएम चन्द्रशेखर आजाद प्रभार में हैं। लेकिन स्थाई जिला पदाधिकारी के रूप में उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव रवि प्रकाश की पोस्टिंग नवादा के लिए की गई है। वे पूर्व में शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षा निदेशक का भी दायित्व निभा चुके हैं।

रवि प्रकाश 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। वे जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के देवघरा के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की है तथा यूपीएससी में 54 वां रैंक लाया था।

बताया जाता है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि प्रकाश उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे। अब सरकार ने इनका पदस्थापन कर नवादा जिले के जिलाधिकारी नियुक्त किया है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है।
