माननीय सांसद की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक……

सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,07 मार्च 2025। 

आज समाहरणालय सभाकक्ष में नवादा लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री विवेक ठाकुर की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति, नवादा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों की समीक्षा की गई।

इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी एवं विश्लेषण, दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की पहचान एवं उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उनके सुधार हेतु कार्ययोजना तैयार करने, सड़क सुरक्षा मानकों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं एवं घातकता दर में कमी लाने के विशेष लक्ष्यों के निर्धारण पर चर्चा हुई।

सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने हेतु रणनीतियाँ तैयार करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएँ। माननीय सांसद ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएँ प्रायः चालक की गलती के कारण होती हैं, विशेषकर हाईवे पर गलत दिशा में वाहन चलाने से अधिकांश हादसे होते हैं। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के प्रयासों को तेज करने की बात कही

माननीय सांसद ने परिवहन एवं यातायात पुलिस को सड़क सुरक्षा के संबंध में कड़े कदम उठाने, स्पीड लिमिट सुनिश्चित करने और स्पीड कंट्रोल मैकेनिज्म को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रोड सेफ्टी अधिकारियों से कहा कि ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर सुधारात्मक कार्रवाई की जाए और हिट एंड रन तथा नॉन-हिट रन मामलों में पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया को तेज किया जाए।

उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रियंका रानी ने उपस्थित पुलिस एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि तेज गति से वाहन चलाने पर रोक लगाई जाए और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि लोगों को रोड सेफ्टी नियमों के बारे में ठीक से जागरूक किया जाए, तो सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।

पुलिस अधीक्षक, श्री अभिनव धीमान ने कहा कि विभिन्न कारणों से सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं। इनमें प्रमुख कारणों में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना भी शामिल है, जिससे कई बार जानलेवा हादसे होते हैं। उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।।

पुलिस उपाधीक्षक ने बैठक में थानावार दुर्घटनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया गया था।

*सड़क सुरक्षा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत*

*बैठक में बताया गया कि विभिन्न कार्य एजेंसियों द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं:*

एनएचएआई द्वारा सिमरकोल में सर्विस रोड एवं बस पड़ाव का निर्माण किया गया।

फुलमा रजौली अनुमंडल के पास मीडियन कट का निर्माण किया गया और अन्य सुरक्षा उपाय किए गए।

पथ निर्माण विभाग द्वारा नवादा बाजार भाग में प्रजातंत्र चौक से केंदुआ (एचएच-20) तक रोड मार्किंग का कार्य कराया गया।

प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक, संकट मोचन मंदिर और आईटीआई के पास सड़क पार करने के लिए ज़ेब्रा क्रॉसिंग बनाई गई।

ग्रामीण कार्य विभाग एवं बीएसआरडीएल द्वारा भी सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य किए गए हैं।

बस स्टॉप निर्माण एवं विद्यालय वाहनों पर चर्चा

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 12 के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 23 बस स्टॉप का निर्माण पूरा कर लिया गया है। साथ ही, 09 बस स्टॉप निर्माणाधीन हैं।

इसके अतिरिक्त, विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारियों और विद्यालय वाहनों के लिए मानकों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किए गए जागरूकता अभियानों के चलते जिले में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित थे:

उप विकास आयुक्त, नवादा – श्रीमती प्रियंका रानी

पुलिस अधीक्षक – श्री अभिनव धीमान

अपर समाहर्ता – श्री चंद्रशेखर आज़ाद

अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर – श्री अखिलेश कुमार

जिला परिवहन पदाधिकारी – श्री नवीन कुमार पांडेय

पुलिस उपाधीक्षक, यातायात – श्री ऋषभ शिवरंजन

एसडीपीओ, नवादा सदर – श्री हुलास कुमार

एनआईसी डीआरएम – श्री मनीष कुमार एवं श्री सुमन कुमार

संबंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *