महिला संवाद के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 23 मई 2025 । 

 जिले के नारदीगंज प्रखंड के हिरामन बिगहा गांव, डोरी पंचायत में जीविका द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। 

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना, महिला उद्यमी योजना, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, इमरजेंसी नंबर 112, पालना घर, तथा जीविका द्वारा प्रदान की जा रही सहायता राशि जैसी योजनाओं पर वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ श्री अमन कुमार ने महिला हेल्पलाइन 181, बाल विवाह, दहेज प्रथा, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल बच्चियों की स्वतंत्रता को बाधित करता है, बल्कि उनकी उच्च शिक्षा और आत्मनिर्भरता के मार्ग में भी बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने बाल विवाह को रोकने एवं समाज से इसके उन्मूलन की अपील की।

महिलाओं पर हो रहे शोषण के विषय पर श्री अमन कुमार ने बताया कि यदि किसी भी महिला के साथ किसी प्रकार का शोषण होता है तो उसकी शिकायत वन स्टॉप सेंटर या महिला हेल्पलाइन 181 पर दर्ज कराई जा सकती है। लैंगिक विशेषज्ञ श्री मयंक प्रियदर्शी ने बालिका भ्रूण हत्या, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा में असमानता आदि विषयों पर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई और बताया कि यदि कहीं भी ऐसा कृत्य हो रहा हो तो उसे तत्काल रोका जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि की जानकारी दी और बताया कि इन योजनाओं से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु जिला हब फॉर एमपावरमेंट ऑफ वीमेन (DHEW) से संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम से जिला हब फॉर एमपावरमेंट ऑफ वीमेन, जीविका से जुड़े अधिकारी, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, एरिया कोऑर्डिनेटर, एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *