अभय कुमार रंजन
वारिसलीगंज,(नवादा)24मार्च 2025।

वारिसलीगंज बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्र के माहुरी वैश्य समाज के लोगों ने शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्रीगणेश सेवा सदन में अपने कुलदेवी मां मधुरासिनी का पूजा अर्चना महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम अपने कुलदेवी मां मधुरासिनी की प्रतिमा की पूजा आराधना की गई। बाद में युवक युवतियां पारंपारिक ढोल बाजे तथा डीजे एवं पंजाबी भांगड़ा के साथ उत्सवी माहौल में जमकर नृत्य करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। आयोजन मंडली में कार्यक्रम के अध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव सूरज कुमार तथा कोषाध्यक्ष अमन कुमार समेत शशि भूषण प्रसाद उर्फ डबली, तुलसी प्रसाद लोहानी आदि को कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी व्यस्त देखा गया।