सुरेश प्रसाद आजाद

सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, संबंधित माननीय विधायक, माननीय सांसद के साथ मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित बैठक आज समाहरणालय सभाकक्ष, नवादा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अहर्त्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों का दिनांक 07.09.2024 प्रारूप प्रकाशन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए सर्वप्रथम शत्-प्रतिशत मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। दिनांक 20.08.2024 से 29.08.2024 तक भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण किया गया है। मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन एवं निर्वाचकों के मानक प्रतिवेदन (01 जुलाई की अर्हता तिथि के आलोक में अद्यतन निर्वाचक सूची) के आधार पर युक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे सभी मतदान केन्द्रो पर जहां निर्वाचकों की संख्या 1400 से अधिक है। दिनांक 07.09.2024 (शनिवार) से 17.09.2024 (मंगलवार) तक मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची पर दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया जाना है।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संबंधित विधायक और सांसद के साथ बैठक मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति निस्तार हेतु दिनांक 26.09.2024 (गुरुवार) से 28.09.2024 (शनिवार) तक की अवधि के बीच में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, विधायक, सांसदों के साथ बैठक कर मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नवादा जिला अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम से संबधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ प्राप्त आपत्तियों का ससमय निस्तार करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 52 ऐसे मतदान केन्द्र हैं, जिनका युक्तिकरण हेतु प्रारूप प्रकाशन में चिन्हित किया गया है। जिनमें रजौली-02, हिसुआ-14, नवादा-14, गोविंदपुर-01, वारिलीगंज-11 मतदान केन्द्र चिन्हित हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के द्वारा मांग की गई कि ऐसे मतदाता जिनको मतदान केन्द्र जाने में 02 किलोमीटर से ज्यादा दूरी सफर करना पड़ता है, ऐसे मतदाता को उसके निश्चित मतदान केन्द्र पर चिन्हित कर रखने का कष्ट किया जाय।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मांग की गई कि जो बीएलओ आंगनबाड़ी सेविका हैं, उन्हें हटाकर उनके स्थान पर किसी अन्य विभाग के कर्मी को बीएलओ बनाया जाय। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वारिसलीगंज के द्वारा मांग की गई कि मतदान केन्द्र संख्या-258 एवं 260 चलंत मतदान केन्द्र है। संबंधित मतदान केन्द्र क्षेत्रान्तर्गत कोई भी सरकारी भवन नहीं रहने के कारण चलंत मतदान केन्द्र बनाया गया। चलंत मतदान केन्द्र हमेशा के लिए हटा दिया जाय।

आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीसीएलआर नवादा सदर के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।