सुरेश प्रसाद आजाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच.नवादा ने लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना को लेकर डीआरडीए सभागार में सभी मास्टर ट्रेनरों को ब्रीफ किये।
39-नवादा लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी छः (06) विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के मतों के गणना दिनांक-04.06.2024 को के०एल०एस० कॉलेज नवादा स्थित अलग-अलग मतदान कक्ष में समय-08ः00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगी। ब्रीफिंग में सर्वप्रथम बताया गया कि सभी मतगणना सुपरवाईजर/सहायक/माइक्रो ऑब्जर्वर प्रातः 05ः00 बजे से 06ः00 बजे के बीच के०एल०एस० कॉलेज में निश्चित रूप से अपना योगदान देंगें। तत्पश्चात् आवंटित विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष के निर्धारित टेबल पर स्थान ग्रहण करेंगें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को एकाग्रतापूर्वक प्रशिक्षण लेने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने मतदान कार्य को अत्यंत ही निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण बातावरण में संपन्न कराया है. उसी प्रकार आगामी 04 जून 2024 को केएलएस कॉलेज, नवादा स्थित वज्रगृह में होने वाले मतगणना कार्य को भी पारदर्शिता के साथ संपन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि 06ः00 बजे प्रातः पहुंचकर अपना आईडी कार्ड बनवा लें। बिना आईडी कार्ड के मतगणना हॉल में प्रवेश नहीं की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनरों को कहा कि मोबाईल और किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मतगणना हॉल में लेकर जाना वर्जित है। यदि मास्टर ट्रेनरों को किसी भी तरह का परेशानी होती है तो अपने सहायक निर्वाची से सम्पर्क करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, डीसीएलआर रजौली, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा/रजौली, अवर निबंधन पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ-साथ सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

