-कई लोग जख्मी,7 गिरफ्तार

नवादा ,14 मार्च 2025 ।
( रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र कादिरगंज थाना अंतर्गत भूमि विवाद के कारण दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। भिड़ंत में दोनों पक्ष के 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित करवाई कर दोनों पक्षों के 7 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

थानाध्यक्ष श्रवण राम ने बताया कि भूमि विवाद के कारण दोनों पक्ष एक दिन पहले ही आपस में भीड़ गए थे। सूचना के आलोक में पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। दूसरे ही दिन फिर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए।
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के 4 लोग जख्मी हो गए । सभी घायलों को सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया ।

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के दिए गए आवेदन के आधार पर 7 नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के बेरमी गांव निवासी बद्री ठाकुर के बेटे संजय ठाकुर,संजय ठाकुर के पुत्र राजीव ठाकुर,राजेश ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह के बेटे शम्भू सिंह और मुरारी कुमार व कृष्णा कुमार पिता शम्भू सिंह के रूप में की गई है।

गिरफ्तार आरोपितों को बीएनएस के विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । गौरतलब है कि होली पर्व को देखते हुए पुलिस किसी भी सूरत में शांति भंग करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है।